रायपुर

अभनपुर बस स्टैंड के पास कल रात हत्या
03-Jul-2025 6:49 PM
अभनपुर बस स्टैंड के पास कल रात हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 जुलाई। राजधानी से लगे अभनपुर बस स्टैंड के पास कल रात  हत्या हो गई। दो युवकों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि एक ने दूसरे पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर मौके से फरार हो गया। मृत युवक की पहचान ऑटो चालक राजा कोसले के रूप में हुई है। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि रात करीब 10 बजे के आसपास बस स्टैंड के पास राजा कोसले का एक युवक से विवाद हुआ। इस पर उसने  चाकू से कई वार किए। इससे उसकी जान चली गई। जानकारों के मुताबिक दोनों ही युवक  रिश्तेदार थे, और दोनों के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। हालांकि, अभी तक हमलावर की पहचान नहीं हुई है। पुलिस जांच शुरू करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है।


अन्य पोस्ट