रायपुर

हिस्ट्रीशीटर सूदखोर रोहित और वीरेंद्र तोमर का एक माह बाद भी सुराग नहीं, एक और केस दर्ज
03-Jul-2025 6:20 PM
 हिस्ट्रीशीटर सूदखोर रोहित और वीरेंद्र तोमर का एक माह बाद भी सुराग नहीं, एक और केस दर्ज

15 लाख देकर 50 लाख वसूल लिए थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 जुलाई। करीब एक माह बीतने के बाद भी हिस्ट्रीशीटर सूदखोर रोहित और वीरेंद्र तोमर अब तक पुलिस पकड़ से बाहर है। एसएसपी लाल उमेद सिंह ने एक सप्ताह  पहले उन पर इनाम भी घोषित किया हुआ है। पुरानी बस्ती पुलिस ने कल रात एक और मामला दर्ज किया है।

एसएसपी को विमल एन्क्लेव भनपुरी निवासी गजानंद सिंह 35 ने शिकायती आवेदन दिया था।इसकी जांच, दिए गए दस्तावेज व पेन ड्राइव के की पड़ताल में रोहित तोमर,वेद प्रकाश सिन्हा, दिव्यांश सिंह ने गजानंद सिंह से ब्याज के पैसे की मांग करते हुए गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देकर  को  15 लाख रुपए कर्ज देकर उनसे कोरा चेक,स्टांप,खेती जमीन का कागजात अपने पास रख लिए थे। उसके बाद सभी आपस में एक राय होकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर  धमकी देते हुए नगदी व बैंक के माध्यम से  कुल  50.51.000 रुपए अवैध उगाही कर चुके थे । यह उगाही जून 22 से फरवरी 24 के बीच करते रहे।

इस रिपोर्ट पर पुरानी बस्ती में धारा 294,506,384,34 भादवि  धारा 4 छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 के तहत अपराध  दर्ज किया गया। दिव्यांश सिंह पूर्व मामले में न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल रायपुर में निरुद्ध है। अन्य आरोपी की तलाश कर  रही है । रोहित तोमर, दिव्यांश तोमर उसके दो कलेक्शन एजेंट आकाश मिश्रा और योगेश सिन्हा के खिलाफ अवैध वसूली,एक्सटर्शन समेत कर्जा एक्ट के तहत दो थानो में कुल 6 अपराध दर्ज  है ।


अन्य पोस्ट