रायपुर

घर में लगे सीसीटीव्ही कैमरा भी तोड़े
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जुलाई। विधानसभा इलाके के परसूलीडीह स्थित क्लासिक सिटी सोसाइटी में बीती रात सूने मकान से चोरों सेंधमारी कर दी। वहां करीब 7 लाख रुपये के जेवर साफ कर दिए। चोरी की पूरी घटना सीसीटीव्ही में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार, सीड्स कारोबारी मनीष सहगल व्यवसायिक कार्य के सिलसिले में सारंगगढ़ गए हुए थे। उसकी पत्नी भी बच्चों के साथ अपने ससुराल रामानुजगंज चली गई थी। इस दौरान उनका मकान पूरी तरह से सूना था। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने 30 की रात में घर में का ताला तोडक़र कमरों में रखी अलमारियों के लॉकरों को तोड़ सोने, चांदी और हीरे के आभूषण को लेकर फरार हो गए। चोरी गए जेवरातों की कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है।
मनीष कुमार ने पुलिस को बताया कि 26 जून को अपने किसी काम से सारंगगढ गया हुआ था। उसकी पत्नी भी बच्चों को साथ लेकर घर में ताला लगाकर ससुराल रामानुंजगंज चली गई थी। इस बीच सूने मकान में चोरी हो गई। 30 की सुबह लगभग 7:30 बजे पड़ोस में रहने वाले जयशंकर यादव फोन कर बताया कि घर खुला हुआ है। तब घर चेक करने कहने पर जयशंकर घर के अंदर देखा की मेन गेट और कमरों में लगे ताले टुटे हुए थे। हॉल में सारा सामान बिखरा पड़ा था।
मनीष ने घर आकर चोरी की घटना की पूछताछ की घर में लगे सीसीटीवी कैमरा भी टुटा हुआ था। आसपास लगे सीसीटीवी कैेमरा चेक करने पर 30 की रात करीब 3-4 बजे कुछ अज्ञात व्यक्ति चोरी कि नीयत से घर में घुसे थे। घर में रखे सोना चांदी के जेवर चोरी कर ले गये। घर से कुल 7,00,000 लाख के जेवर पार हो गए। विधानसभा पुलिस आरोपियों के खिलाफ 331(4),305(5) बीएनएस दर्ज किया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।