रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 जुलाई। राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक के साथ टेलीग्राम एप के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर करीब 11.65 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीडि़त पंकज कुमार वर्मा ने थाना मंदिर हसौद में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम मुनगी निवासी पंकज वर्मा रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्राइवेट जॉब करता है। 16 जून को उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात 8135014754 नंबर से उसे फोन आया था। जिसमें आरोपी ने उसे नौकरी का झांसा देकर टेलीग्राम चैनल से जोड़ा। पंकज को शुरू में ऑनलाइन जॉब करने पर कमीशन भी दिया करता था। इससे पंकज को अज्ञात पर भरोसा हो गया। इसके बाद आरोपी ने ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर पैसा लगाने को कहा। पंकज उसकी बातों में आ गया। और उसके कहेनुसार बताए गए खाता में पैसा जमा कर ट्रेडिंग करता रहा। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उसे गूगल पे/यूपीआई/आरटीजीएस माध्यमों से अलग-अलग खातों में कुल 11,65,000 रूपए को धोखे से जमा करा लिए गए। इस प्रकार आरोपी ने खुद को सर्विस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का होना बताकर टेलीग्राम के माध्यम से धोखाधड़ी कर दी।
जब पंकज ने कमीशन का पैसा निकालने का प्रयास किया तो उनसे और पैसों की मांग की गई, और अंतत: खाते को फ्रीज कर देने की बात कहकर 12 लाख की अतिरिक्त डिमांड की गई। ठगी होने के शक में पंकज ने मंदिर हसौद थाना जाकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस द्वारा संबंधित मोबाइल नंबरों और बैंक खातों की जानकारी साइबर सेल को प्रेषित की गई है।