रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 जुलाई। मौसम विभाग ने बुधवार दोपहर, राजस्व एवं पुनर्वास विभाग को अगले 48 घंटों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का आरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। आरेंज अलर्ट के तहत कोरिया, एमसीबी, रायपुर, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, कोरबा, जांजगीर चांपा जिले के एक दो स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। और शेष प्रदेश में भारी बारिश संभव है।
मौसम विभाग के अनुसार एक निम्न दाब का क्षेत्र झारखंड और उसके आसपास स्थित है। इसके साथ उपरी हवा का चक्रवात 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके धीरे-धीरे पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए झारखंड की ओर आगे बढऩे की संभावना है ।
मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर श्रीगंगानगर, रोहतक, कानपुर, वाराणसी, झारखंड में स्थित निम्न दाब के केंद्र, दीघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है।
एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम उत्तरप्रदेश से झारखंड में स्थित निम्न दाब के केंद्र तक 1.5 किलोमीटर से 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में कल जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे , एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की भी संभावना है।