रायपुर

राजीव भवन में कांग्रेस अध्यक्ष का आई-फोन चोरी, साइबर टीम जांच में जुटी
29-Jun-2025 6:11 PM
राजीव भवन में कांग्रेस अध्यक्ष का आई-फोन चोरी, साइबर टीम जांच में जुटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का रविवार को आई-फोन राजीव भवन में चोरी हो गया। खम्हारडीह पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

बताया गया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आगमन की तैयारियों को लेकर बैज ने एनएसयूआई की बैठक रखी थी। बैठक दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक चली।

बैठक के बाद मीडिया से चर्चा के लिए बैज बाहर निकले, और चर्चा के बाद मोबाइल (आई-फोन) की पूछताछ की, तो नहीं मिला। उन्हें अंदेशा था कि शायद बैठक स्थल में छोड़ दिए होंगे, तत्काल उनके सुरक्षाकर्मी बैठक स्थल में खोजबीन की, तो नहीं मिला। बैज के उसी पर नंबर काल किया गया। मोबाइल स्विच ऑफ मिला।

काफी देर एनएसयूआई के पदाधिकारी अध्यक्ष की मोबाइल खोजते रहे। इसके बाद खम्हारडीह पुलिस राजीव भवन पहुंची। साइबर सेल मोबाइल की पतासाजी में जुटी है।


अन्य पोस्ट