रायपुर

रामकृष्ण केयर और सीजी ऑन्कोलॉजी का दो दिनी राष्ट्रीय कॉन्क्लेव
28-Jun-2025 5:35 PM
रामकृष्ण केयर और सीजी ऑन्कोलॉजी का दो दिनी राष्ट्रीय कॉन्क्लेव

देश के प्रमुख अस्पतालों के विशेषज्ञ होंगे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जून। रामकृष्ण केयर अस्पताल और सीजी ऑन्कोलॉजी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय कैंसर कॉन्ैलेव का आयोजन किया गया। इस कॉन्क्लेव में कैंसर के इलाज से जुड़ी नई जानकारियों और इस बीमारी की जटिलताओं व उनके समाधान के साथ ही भारत में कैंसर केयर को बेहतर बनाने के संबंध में चर्चा की जाएगी।

 कॉन्क्लेव की जानकारी देते हुए रामकृष्ण केयर अस्पताल के डॉक्टर संदीप दवे, डॉ. विवेक चौधरी और डॉ. रवि जायसवाल ने बताया कि दो दिनी चलने वाले कॉन्क्लेव में प्रदेश के 25 से अधिक कैंसर विशेषज्ञ और देश के अलग-अलग राज्यों से डॉक्टर शामिल होंगे।

इनमें एम.एन.जे. इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी, हैदराबाद, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई, बसवतारकम इंडोअमेरिकन कैंसर हॉस्पिटल, हैदराबाद, एस्टर हॉस्पिटल, बेंगलुरु, जसलोक हॉस्पिटल, मुंबई, पीडी. हिंदुजा हॉस्पिटल के विशेषज्ञ होंगेे।

इसमें बच्चेदानी के मुँह के कैंसर, अंडाशय के कैंसर , महिलाओं के कैंसर और की जाने वाली सर्जरी व ऑन्कोप्लास्टी (Breast Conserving Surgery & Oncoplasty) पर खास चर्चा की जाएगी। वर्तमान में एंडोमेट्रियल कैंसर इलाज के तरीकों (Endometrial Cancer treatment strategies in w®wz), एएससीओ और फेफड़ों के कैंसर की नई उपचार पद्धतियों  पर विशेषज्ञ अपने विचार व्यक्त करेंगे। कैसर मरीज़ों के इलाज को आसान बनाने के उद्देश्य से डॉक्टर्स के लिए डे केयर कीमोथेरेपी सेंटर शुरु करने के लिए ज़रूरी बातों पर भी एक खास सत्र होगा।

उन्होंने बताया कि 29 जून को गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैसर , रोबोटिक सर्जरी और जेनिटोयूरिनरी कैंसर जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी। विशेषज्ञ हेमेटो-ऑन्कोलॉजी में अत्याधुनिक उपचारों पर प्रकाश डालेंगे। चूंकि छत्तीसगढ़ में मुँह और गले का कैंसर  बहुत आम है, इस कारण विशेषज्ञ ओरल कैंसर के बढ़ते मामलों और कैंसर के इलाज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग पर भी चर्चा की जाएगी।


अन्य पोस्ट