रायपुर

भूपेश का राजभवन पर हमला, ढाई साल से आरक्षण बिल रोक रखा है
28-Jun-2025 5:31 PM
भूपेश का राजभवन पर हमला, ढाई साल से आरक्षण बिल रोक रखा है

नेशनल मीडिया से चर्चा में कहा हर राज्य में ऐसा ही कर रहे राज्यपाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर/दिल्ली, 28 जून। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और राजभवन पर ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर तीखा हमला बोला है।

राष्ट्रीय मुख्यालय में  भूपेश ने नेशनल मीडिया से कहा कि हमारी सरकार ने जो 2 नवंबर 22 को प्रदेश विधानसभा से ओबीसी आरक्षण का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया था। तत्कालीन राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा था कि प्रस्ताव लाइए, तुरंत दस्तखत किए जाएंगे। इसीलिए प्रस्ताव पास करते ही विधानसभा की औपचारिकताएं तुरंत पूरी की गईं। हमारे वरिष्ठ मंत्री रात 9 बजे प्रस्ताव लेकर राजभवन पहुंचे। उम्मीद थी कि राज्यपाल तुरंत दस्तख़त कर प्रस्ताव मंज़ूर कर लेंगी। पर ऐसा नहीं हुआ। राज्यपाल ने प्रस्ताव लेकर कहा कि अध्ययन करके जल्दी फैसला लेंगे।

 बघेल ने कहा कि राजभवन में यह प्रस्ताव तब से पड़ा है। पिछली राज्यपाल ने अध्ययन किया। वर्तमान राज्यपाल भी अध्ययन कर रहे होंगे। पता नहीं ढाई साल से क्या अध्ययन कर रहे हैं। भूपेश ने कहा कि हर राज्य में सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठे राज्यपाल यही कर रहे हैं। कांग्रेस महासचिव भूपेश ने कहा कि राजभवन ओबीसी आरक्षण की जिस तरह अनदेखी कर रहा है, छत्तीसगढ़ में हम उसका कड़ा विरोध करेंगे। पूर्व सीएम भूपेश ने भाजपा पर आरोप लगाया कि संवैधानिक व्यवस्थाओं और उनकी संस्थाओं की भाजपा लगातार अनदेखी कर रही है।


अन्य पोस्ट