रायपुर

असंगठित निर्माण गतिविधियों का 1 से होगा एनएसओ सर्वे
28-Jun-2025 5:29 PM
असंगठित निर्माण गतिविधियों का 1 से होगा एनएसओ सर्वे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जून। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा अनिगमित क्षेत्र में संचालित निर्माण गतिविधियों पर 01 जुलाई से 31 दिसंबर  तक एक पायलट सर्वेक्षण आयोजित किया जा रहा है। इस महत्त्वपूर्ण सर्वेक्षण की तैयारी के लिए  दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से आए एनएसओ के अधिकारी और कर्मचारी भाग ले रहे हैं।

सम्मेलन का उद्घाटन राज्य नीति आयोग, के सदस्य सचिव आशीष भट्ट ने किया।  जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सांख्यिकी  उपमहानिदेशक अल्ताफ हुसैन हाजी ने की। इस अवसर पर ऋषभ सिंह श्याम (सहायक निदेशक, एनएसओ बिलासपुर) और  आर.के. श्रीवास्तव (वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, एनएसओ रायपुर) भी मंचासीन थे।

 संबोधन में श्री भट्ट ने 17 सतत विकास लक्ष्यों और उनके संकेतकों के निर्धारण में विश्वसनीय आंकड़ों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह पायलट सर्वे राज्य व जिला स्तर पर विकास नीति निर्माण के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने क्षेत्रीय सांख्यिकी कर्मियों से आंकड़ों की गुणवत्ता बनाए रखने की अपील की जिससे विकास की निगरानी सटीक तरीके से की जा सके। उपमहानिदेशक हाजी ने कहा कि यह पायलट सर्वे भविष्य के लिए व्यापक और पूर्ण अध्ययन की आधारशिला रखेगा।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित कर्मी चयनित शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिष्ठानों और परिवारों से सीधे संपर्क कर आंकड़े एकत्र करेंगे। उन्होंने आम जनता से सहयोग करने और सटीक जानकारी साझा करने की अपील भी की।


अन्य पोस्ट