रायपुर

क्रोमा शो रूम से आई फोन पार, खेत से सोलर पैनल चोरी
27-Jun-2025 8:03 PM
क्रोमा शो रूम से आई फोन पार, खेत से सोलर पैनल चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 जून। लोधी पारा स्थित इलेक्ट्रॉनिक शो रूम क्रोमा में ग्राहक बनाकर आए अज्ञात सवा लाख का आई फोन चोरी कर गया।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार रात 9.30 बजे के आसपास की है। इस अज्ञात ने आई फोन खरीदने की इच्छा जताई तो शो रूम कर्मी सुरेन्द्र यादव ने कुछ पीस दिखाए। उन्हीं में से एक को जेब में रख वह व्यक्ति चला गया। कल मिलान करने पर एक पीस कम था। चोरी गए फोन की कीमत 129900है। सुरेन्द्र ने कल रात पंडरी मोवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस शो रूम के सीसीटीवी फुटेज के जरिए पड़ताल कर रही है।

इधर बोरियाखुर्द टिकरापारा निवासी रोशनी राव की एक्टिवा सीजी 04-एवी 0810 गुरुवार दोपहर देवेन्द्र नगर सिटी सेंटर मॉल के पीछे रोड से चोरी कर ली गई। श्याम नगर इंदिरा चौक निवासी रेशम हीरवानी की बाइक सीजी 04-एलजी 9205  चोरी कर ली गई।

उधर नेवरा के ग्राम बिलाड़ी निवासी मयंक यदु के सूने मकान में 25-26 की रात सेंधमारी हुई। चोर ताला तोडक़र भीतर घुसे और एक लाख का कीमती बैटरी ले भागे। मयंक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। मंदिर हसौद के ग्राम रीवा निवासी शुभम साहू के खेत में लगे सोलर पैनल, उसके केबल वायर कीमत 10 हजार रुपए चोरी कर लिए गए।


अन्य पोस्ट