रायपुर

मेकाहारा के बाद अब हार्ट सेंटर में चोरी, मरीज के परिजन महिला का पर्स मोबाइल पार
26-Jun-2025 7:28 PM
मेकाहारा के बाद अब हार्ट सेंटर में चोरी, मरीज के परिजन महिला का पर्स मोबाइल पार

अज्ञात व्यक्ति गार्ड की वर्दी पहने हुए था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 जून। पिछले सप्ताह मेकाहारा में मरीज के परिजन का पर्स चुराने वाले दो चोरों की गिरफ्तारी के बाद ऐसी ही एक और घटना सामने आई है। मेकाहारा परिसर से ही लगे हार्ट सेंटर में सामने आई है।

गुरुवार को सुबह मीडिया और डॉक्टर्स के ग्रुप में वायरल वीडियो से सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। हार्ट इंस्टीट्यूट के गलियारे में रात सो रही कुछ महिलाएं जो संभवत: इलाज के लिए भर्ती मरीजों की परिजन हैं। वीडियो में अचानक सिक्योरिटी गार्ड की यूनिफार्म में एक व्यक्ति सोती हुई महिलाओं को गौर से देखता हुआ दो बार क्रॉस होता है।

एक महिला को गहरी नींद में देख वह सावधानी से पास में बैठता है। कुछ सेकंड्स में वह महिला के कपड़े से कुछ निकालकर चला जाता है। करीब  20 सेकंड बाद पुन:  उसी महिला के पास आकर फिर एक सामान कपड़ों से निकाल  चला जाता है। इस बार  गार्ड की यूनिफार्म में आए इस व्यक्ति ने महिला के गले के पास कपड़ों में रखा पर्स और मोबाइल निकाला है। सुबह इस मामले को लेकर  महिलाओं में बवाल मचने पर  अस्पताल प्रशासन ने चुपचाप मामले की जांच शुरू की है। फिलहाल मौदहापारा पुलिस को सूचना नहीं दी गई है।


अन्य पोस्ट