रायपुर

सूने मकानों से नगद, जेवर, आई फोन और ट्रैक्टर ट्राली भी पार
25-Jun-2025 6:58 PM
सूने मकानों से नगद, जेवर, आई फोन और ट्रैक्टर ट्राली भी पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 जून। दो सूने मकानों का ताला तोडक़र चोर सात लाखों नगदी,जेवर ट्रैक्टर ट्राली ले भागे।  पुलिस के अनुसार कोरासी खरोरा निवासी सुशीला देवांगन के घर 23 जून को तडक़े 5 बजे सेंधमारी हुई। चोर ताला तोड़ कर भीतर घुसे और आलमारी में रखे 6.50 लाख ले भागे। सुशीला ने मंगलवार शाम खरोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

टिकरापारा के आरडीए कालोनी गोकुल नगर निवासी ललिता साहू के घर 21 जून को चोरी हुई। ताला तोड़ कर भीतर घुसे चोर 51 हजार नगदी समेत कुछ घरेलू सामान ले भागे। इधर ठाकुर देव पारा मौदहापारा निवासी मुकेश राय के घर के भीतर से रविवार शाम चोरआई फोन ले भागे।उधर बरौदा स्थित रायल जिम के पास सकरी निवासी संतराम डहरिया की बाइक सीजी 04-एलजे 4059 चोर ले भागे।

 कबीर नगर फेस थ्री स्थित  जीवन ट्रेडर्स के सामने खड़ी दो लाख की कीमती ट्रैक्टर ट्राली चोरी कर ली गई। फेस 4 निवासी जीवन लाल साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई।


अन्य पोस्ट