रायपुर

आधी रात मेकाहारा में लेडीज बेग चुराने वाले दो गिरफ्तार
25-Jun-2025 6:56 PM
आधी रात मेकाहारा में लेडीज बेग चुराने वाले दो गिरफ्तार

रायपुर, 25 जून। बीते रविवार की  रात मेकाहारा अस्पताल से मोबाईल फोन एवं नगदी  चोरी करने वाले 02 चोर गिरफ्तार कर लिए गए हैं।   केवल प्रसाद साहू निवासी डभरा सक्ति ने थाना मौदहापारा में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया था ।18 जून को अपने मौसा जी का ईलाज कराने मेकाहारा रायपुर आया था। कि प्रार्थी के मौसा को मेकाहारा अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था।  20 जून को रात्रि में प्रार्थी अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ मेकाहारा अस्पताल के सर्जरी वार्ड के सामने हाल में सोया था, कि सुबह करीबन 4 बजे उठकर देखा तो उसकी बहन का लेडिस हैण्ड बैग नहीं था, बैग में 2 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम  थी। मामला दर्ज कर मौदहापारा पुलिस  सीसीटीवी फुटेज से आरोपी को चिन्हित कर रही थी।


अन्य पोस्ट