रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 जून। सरयूपारीण ब्राह्मण सभा रायपुर छत्तीसगढ़ ने भगवान परशुराम जी के जन्म दिन के निर्धारण के लिए देश के चारों शंकराचार्यों और धर्मगुरुओं को पत्र लिखा है । समाज के अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला ने बताया कि भगवान परशुराम जी ब्राह्मण कुलवंश के गौरव है,कलयुग में 8चिरंजीवी में 6वें क्रम में वे आते हैं।
परशुराम जी का जन्म बैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया को वर्ष में एक बार मनाया जाता हे।लेकिन सप्ताह के सात दिनों में किस दिन जन्म हुआ इसकी स्पष्ट जानकारी किसी को नहीं है।इसी दिन के स्पष्ट निर्धारण हेतु शंकराचार्य स्वामी सदानंदजी शारदा मठ गुजरात शंकराचार्य जी,श्रृंगेरी पीठ कर्नाटक। शंकराचार्य गोवर्धन पीठ पूरी ओडिशा शंकराचार्य ज्योर्तिमठ बद्रिकाश्रम उत्तराखंड ब्रह्मचारी इंदुभवनंदन दांडी स्वामी शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला रायपुर राजेश्री महंत डॉ महंत रामसुंदर दास दुधाधारी मठ रायपुर।
अवधेशानंद गिरी जूनागढ़ अखाड़ा एवं सभी अखाड़ा परिषद हिन्दू धर्मगुरु व धर्मप्रकारको को भी पत्र लिखकर इस विषय में निर्देश देने का आग्रह किया गया है। शंकराचार्य जी,महंतों, धर्म रक्षकों,धर्म प्रचारकों,अखाड़ा परिषद प्रमुखों आदि को पत्र लिखा गया है।दिन का निर्धारण होते ही इस योजना को विशाल रूप देकर अमलीजामा पहनाया जाएगा।इसी क्रम में आज राजेश्री महंत डॉ रामसुंदर दास दुधाधारी मठ से मिलकर पत्र सौंपा।


