रायपुर

घुसपैठियों को पकडऩे हर जिले में एसटीएफ जल्द, टोल-फ्री नंबर भी
20-Jun-2025 6:12 PM
घुसपैठियों को पकडऩे हर जिले में एसटीएफ जल्द, टोल-फ्री नंबर भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 जून। छत्तीसगढ़ में अब तक 10 बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े गए हैं।इनकी बढ़ती संख्या पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अब सरकार को बड़े पैमाने पर अभियान चलाने की जरूरत पड़ रही है।मीडिया से बातचीत में विजय शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार प्रत्येक जिले में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) का गठन कर इस दिशा में काम कर रही है। जल्द ही एक टोल-फ्री नंबर जारी किया जाएगा, जिस पर आमजन बांग्लादेशियों से जुड़ी जानकारी साझा कर सकेंगे। इसके अलावा डिजिटल माध्यमों से भी सूचनाएं जुटाई जाएंगी और त्वरित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पकड़े गए घुसपैठियों को वापस भेजने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए गलत नीतियां अपनाईं, जिसका नतीजा आज सामने आ रहा है।


अन्य पोस्ट