रायपुर

ईरान के कुम्म शहर में फंसा है रायपुर का परिवार
19-Jun-2025 7:27 PM
ईरान के कुम्म शहर में फंसा है रायपुर का परिवार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 जून। ईरान और इजराइल के बीच हो भीषण युद्ध में रायपुर और दमोह के भी लोग फंसे हुए हैं। यहां मिली जानकारी के अनुसार रायपुर सेंट्रल जेल में पदस्थ एंबुलेंस ड्राइवर कासिम रजा की बेटी, दामाद समेत 2 नाती ईरान के कुम्म शहर में फंसे हुए हैं। दामाद एजाज जैदी और बेटी एमन जैदी पढाई करने ईरान गये थे। 2017 में इनकी शादी हुई थी। दामाद एजाज जैदी दमोह के  मूल निवासी हैं। कल बुधवार दोपहर से सभी का संपर्क नहीं हो पा रहा है। कासिम और परिजनों ने सभी को राज्य और केंद्र सरकार से सकुशल वापस लाने की गुहार लगाई है।


अन्य पोस्ट