रायपुर

छत्तीसगढ़ में दो चीजें ट्रेंड कर रही अवैध रेत उत्खनन और शराब -बैज
19-Jun-2025 7:27 PM
छत्तीसगढ़ में दो चीजें ट्रेंड कर रही अवैध रेत उत्खनन और शराब -बैज

खाद बीज की कमी के विरोध में 25 से सोसायटियों में प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 जून। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आज फिर भाजपा सरकार पर हमले किए। उन्होंने कहा कि आजकल दो चीजें ट्रेंड कर रही हैं छत्तीसगढ़ में अवैध रेत उत्खनन और शराब।कल हमने धमतरी में रेत खदान का जायजा लिया,

मैं पूछना चाहता हूं कौन है अंकुर अग्रवाल, जिसको सरकार का संरक्षण है।उसको थाने में बुलाया गया और वो अब फरार है।

अपराधियों से पुलिस और माइनिंग विभाग नत मस्तक है।धमतरी जिले में 13 जगह वैध खनन की अनुमति, लेकिन भंडारण देखेंगे तो 50 जगह अवैध रेत उत्खनन हो रहा है। खरीफ सीजन की तैयारी और खाद बीज की कमी को लेकर बैज ने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है।

कांग्रेस कमेटी ने यह तय किया है की खाद बीज की कमी के विरोध में 25 से 30 जून तक सोसायटियों के सामने प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी।सभी जिलों की खाली सोसाइटियों में विरोध किया जाएगा। प्रदेश में किसान खाद बीज की कमी से बेहद परेशान हैं। कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है, हम प्रदर्शन करेंगे। 21 जून से शुरू हो रही चरण पादुका वितरण योजना पर कहा कि यह  कमीशनखोरी योजना है। वैसे भी 15 सालों में यह सरकार कमीशन खाने में एक्सपर्ट हो गई है।


अन्य पोस्ट