रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जून। राजधानी और उसके आसपास के इलाकों से मारपीट की घटनाएं सामने आई है। इनमें गाली गलौज, खेल के दौरान विवाद में राड, डण्डा, कड़ा और एक शराबी युवक ने अपने ही माता पिता पर रापा स जानलेवा हमला कर दिया। घायल का पड़ोसियों ने अस्पताल में इलाज कराया है। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ 296, 351-2, 115-2, 3-5 का प्रकरण दर्ज किया है।
राखी पुलिस के मुताबिक भागीरथी बया ने शाम रिपोर्ट दर्ज कराई कि कल रात 8 बजे गांव का रहने वाला खोमेश तारक घर के पास गाली गलौज कर रहा था। इसे देख भागी रथी और मोहित के मना करने पर वह वहां से चले गए थे। जो कुछ देर बाद खोमेश अपने अन्य साथी सुखदेव सोनवानी, नारायण सोनवानी एवं अन्य लोग डण्डा, राड एवं हथियार लेकर घर के पास आ गए, और जबरन गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर खोमेश और उसके साथियों ने जान से मारने की धमकी देकर राड, डण्डे से दोनों भाईयों की पिटाई कर दी।
उधर लभांडी स्थित मैदान में क्रिकेट मैच के दौरान विवाद का सुलह कराना युवक को महंगा पड़ गया। झगड़ा शांत कराने पर संजय यादव और उसके भाई ने देवेंद्र चंद्राकर पर हाथ में पहने कड़ा से हमला कर दिया। देवेंद्र ने बताया कि दोपहर 2 बजे उसके घर के सामने मैदान में मोहल्ले के लडक़े क्रिकेट खेल रहे थे। उसी समय संजय का साथियों के साथ झगड़ा हो गया। इसे देख देवेंद्र खेल छोडक़र झगड़ा शांत कराने गया था। संजय यादव को विवाद करने से मना करने पर उसने अपने हाथ में पहने कड़ा से देवेंद्र के सिर पर हमला कर दिया। हमले का विरोध करने पर वहीं पास खड़े संजय का भाई भी वहां आ गया। और दोनों ने हाथ मुक्का और कड़ा से मारपीट कर दी।
खमतराई के शहीद नगर में बच्चों के बीच झगड़ा विवाद को लेकर मुकेश और राजेश यादव ने गोकुल साहू की मां के साथ गाली गलौज कर डण्डे से मारपीट कर दी। गोकुल ने इसकी जानकारी मिलने पर अपनी मां के साथ खमतराई थाना जाकर दोनों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। वहीं खरोरा के ग्राम भटिया में नशेड़ी बेटे ने अपने ही माता पिता के साथ गाली गलौज कर जानलेवा हमला किया। सुकलाल कोसले की सूचना पर गांव के भरतराय ने खरोरा थ्ज्ञाना जाकर दिनेश कोसले के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई। घायलों का अस्पताल में इलाज भी कराया।
भरत राय ने रिपोर्ट में बताया कि वह गांव में सरपंच प्रतिनिधि है। रात 8 बजे गांव के सुकलाल कोसले ने उसे बताया कि उसका लडक़ा दिनेश कोसले शराब पीकर घर में आकर अपनी मां के साथ गाली गलौज कर रहा था। जिसे सुकलाल के मना करने पर जान से मारने की धमकी देकर घर में रखे रापा से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों बुरी तरह घायल हो गए। जिसे गांव के लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।