रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जून। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आज केंद्रीय जेल जाकर पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। पिछले सप्ताह ईडी द्वारा लखमा की संपत्ति अटैच करने के बाद बघेल की यह पहली मुलाकात है। बघेल कल ही दिल्ली से भी लौटें हैं। कवासी छह महीने से 2100 करोड़ के शराब घोटाले मामले में जेल में हैं। उनकी दो बार जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।
कवासी की 6.50 करोड़ की संपत्ति अटैच की गई है। इस दौरान बघेल ने अपने करीबी विजय भाटिया से भी मुलाकात की। भाटिया से उनकी जेल में यह पहली मुलाकात थी। दोनों से मुलाकात के बाद बघेल ने कहा कि भाटिया,कवासी की तबीयत ठीक न होने की सूचना पर मिलने गया था। और इस संबंध में जेल प्रशासन से भी बात की है। बघेल ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर भी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध न कराना अमानवीय है।और सत्ता का अहंकार का प्रतीक है। समय बदलते देर नहीं लगती। यह रवैया निंदनीय और लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है।