रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जून। दो माह पूर्व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने से बाइक स्कूटी में टक्कर के मामले में युवक ने बाइक सवार महिला- पुरूष पर मारपीट और गाड़ी लूट का आरोप लगाया है। इस मामने में कार्रवाई की मांग को लेकर गुरूवार को पत्रकार वार्ता में पिता-पुत्र ने बताया कि दो माह पूर्व अपने पिता के ऑफिस में खराब प?े प्रिंटर मशीन को बनवाने फूल चौक गया था। वहां से ंिपं्रटर लेकर वापस घर आते समय बुढ़ापारा चौक के पास उसकी स्कूटी को बाइक सवार महिला-पुरूष ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर ठोकर मार दी। ठोकर लगने से गाड़ी में ंरखा प्रिंटर गिर कर टूट गया। जिससें उसे 30 हजार रूपए का नुकसान हुआ। लडक़े को भी चोट आई। घटना के दौरान बाइक सवार पुरूष ने लडक़े के साथ गाली गलौज कर झूठे केस में फसाने की धमकी देकर गाड़ी की चाबी छिनने और नगदी 17 हजार रूपए लिए। घटना की सूचना पुलिस का ेदेने पर दोनों के बीच समझौता कराया गया। गाड़ी सहित टूटे हुए प्रिंटर को लेकर अज्ञात पुरुष भांठागांव स्थित मकान में आए। जहां अज्ञात पुरुष द्वारा सीजी04 पीएम8972 तथा मोबाइल नंबर 91440 61050 जिसका नाम संदीप कुमार बरनवाल तथा महिला का नाम उषा किरण साहू है। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना के बाद परिजनों ने कोतवाली और टिकरापारा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।