रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जून। ब्लैकमेलिंग आरोप में गिरफ्तार कांग्रेस नेता हसन आबिदी को जेल भेज दिया गया है। आबिदी का कई बड़े कांग्रेस नेताओं के साथ निकटता रही। आरोपी कांग्रेस से पार्षद टिकट का दावेदार रहा है। आबिदी पर आरोप है कि वह जमीन कारोबारियों और रियलएस्टेट जैसे बड़े कारोबारियों को अपना निशाना बनाता था। उनसे ईओडब्लू और एसीबी की कार्रवाई की धमकी देकर करोड़ों रूपए वसूलने, और जमीन कब्जा के लिए लोगों को ब्लेकमेल करता है।
टिकरापारा में दर्ज एक मामले में राजधानी की महिला पटवारी और उनके पति को फर्जी रिश्वत केस में फंसाने की धमकी देकर 70 लाख रुपये वसूले और 3,500 वर्गफुट की जमीन अपने परिचित के नाम करवाएं थे। इसके साथ ही आबिदी ने शहर के पॉश इलाकों मे जमीन और अन्य काले कारोबार में भी अपनी पैठा जमा रखी है। कई शिकायत कर्ताओं के बाद पुलिस ने हसन आबिदी पर ब्लैकमेलिंग और जमीन कब्जे मामलों में गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि हसन आबिदी ने विभिन्न विभागों के कई अधिकारियों और कर्मचारियों को इसी तरह ब्लैकमेल कर वसूली की है। पुलिस ने आबिदी के घर पर छापेमारी की, जहां प्रॉपर्टी के दस्तावेज, नकदी, सोने-चांदी के जेवर और मोबाइल फोन जब्त किए गए। पुलिस अब इन जब्त सामानों की जांच कर रही है कि आबिदी ने कितने अन्य लोगों को निशाना बनाया और उसकी इस अवैध कमाई का दायरा कितना बड़ा है।