रायपुर

हाइवे पेट्रोलिंग: 5 माह में 45 से अधिक घायलों की बचाई जान
19-Jun-2025 7:18 PM
हाइवे पेट्रोलिंग: 5 माह में 45 से अधिक घायलों की बचाई जान

रायपुर, 19 जून। हाइवे में दुर्घटनों की रोकथाम एवं घायलों को त्वरित चिकित्सा सुविधाओं को लेकर एएसपी डॉ. प्रशांत शुक्ला, डीएसपी  सतीश ठाकुर हाइवे पेट्रोलिंग वाहन में कार्यरत कर्मचारियों की बैठक ली। इस दौरान  हाइवे में लगातार पेट्रोलिंग कर नो पार्किंग में वाहन खड़ी नहीं होने देने, खराब हालत में खड़ी वाहनों को सुरक्षित स्थान पर हटाने एवं पार्किंग लाईट जलाने, रात्रि के दौरान सुगम दृश्य हेतु रेडियम को कपड़े से साफ करने, हाइवे के किनारे स्थित अस्पताल, होटल, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पम्प, पान ठेला एवं अन्य व्यवसायियों से लगातार संपर्क स्थापित कर आपातकाल के दौरान तत्काल सूचित करने हेतु  बताया गया।


अन्य पोस्ट