रायपुर

निजी स्कूलों की मान्यता से जुड़ी याचिका पर 30 को सुनवाई
19-Jun-2025 7:09 PM
निजी स्कूलों की मान्यता से जुड़ी याचिका पर 30 को सुनवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 जून। निजी स्कूलों की मान्यता को लेकर दायर जनहित याचिका को हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने आरटीई एक्ट के उल्लंघन से जुड़ी एक अन्य याचिका के साथ सुनवाई का फैसला लिया है। इन दोनों याचिकाओं पर 30 तारीख को सुनवाई होगी।

रायपुर निवासी कांग्रेस नेता विकास तिवारी ने कृष्णा पब्लिक स्कूल, और अन्य शिक्षआ संस्थानों को लेकर शासन से शिकायत की थी कि ये अपने मुख्य स्कूल के लिए सीबीएसई की मान्यता ले लेते हैं। बाद में कुछ बदलाव कर बहुत सारी ब्रांच शुरू कर देते हैं, इससे विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन हो रहा है।

इस पूरे मामले में सरकार की तरफ से एजी ने पक्ष रखा। इसके बाद हाईकोर्ट की डबल बैंच ने आरटीई एक्ट उल्लंघन से जुड़ी एक अन्य जनहित याचिका के साथ सुनवाई करने का फैसला लिया है। प्रकरण पर 30 तारीख को सुनवाई होगी।

 

 

 

योग दिवस: सीएम साय जशपुर, डेका रायपुर और स्पीकर सिंह नांदगांव में आसन लगाएंगे

रायपुर, 19 जून।  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय जशपुर जिले के रणजीता स्टेडियम में सुबह योगाभ्यास करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े करेंगी। उपमुख्यमंत्री अरूण साव मुंगेली, उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा कवर्धा जिले में अंतरराष्ट्रीययोग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

बिलासपुर में केन्द्रीय संघ राज्य मंत्री  तोखन साहू, राजनांदगांव में स्पीकर डॉ. रमन सिंह, बलरामपुर-रामानुजगंज में मंत्री  रामविचार नेताम, बेमेतरा में मंत्री  दयालदास बघेल, नारायणपुर में मंत्री केदार कश्यप, कोरबा में मंत्री  लखनलाल देवांगन, एमसीबी में मंत्री  श्यामबिहारी जायसवाल, रायगढ़ में मंत्री ओ.पी.चौधरी, महासमुंद में मंत्री  टंकराम वर्मा, बलौदाबाजार-भाटापारा में सांसद  बृजमोहन अग्रवाल, दुर्ग में सांसद  विजय बघेल, केसीजी में सांसद  संतोष पाण्डेय, सरगुजा में सांसद  चिन्तामणी महाराज, गरियाबंद में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में सांसद राधेश्याम राठिया, जांजगीर-चांपा में सांसद  कमलेश जांगड़े, सुकमा में सांसद महेश कश्यप, कांकेर में सांसद भोजराज नाग, सक्ती में सांसद  देवेन्द्र प्रताप सिंह, बीजापुर में सुश्री लता उसेंडी, धमतरी में  अजय चंद्राकर, बस्तर में   किरण सिंह देव, कोरिया मे भैयालाल राजवाड़े, सूरजपुर में  श्रीमती गोमती साय, एमएमए चौकी में गुरू खुशवंत साहेब, दंतेवाड़ा में चैतराम अटामी, बालोद में  ललित चन्द्राकर, जीपीएम में   प्रणव कुमार मरपच्ची और कोण्डागांव में  नीलकंठ टेकाम मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।

 


अन्य पोस्ट