रायपुर

दहेज प्रताडऩा को लेकर महिला ने लगाई गुहार, अब ससुरालवालों की धमकी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 जून। राजधानी में दहेज प्रताडऩा का मामला सामने आया है। महिला ने अपने पति, सास-ससुर पर दहेज प्रताडऩा के आरोप लगाई है। ससुरालवालों पर शादी के बाद बहू को पैसों की मांग करने को लेकर प्रताडि़त करने और घर से निकालने का आरोप है। महिला थाना में दर्ज हुआ मामला।
सोनल अग्रवाल ने इसकी शिकायत महिला थाना में दर्ज कराई कि तीन साल पहले डीडी नगर रॉलस एन्क्ैव निवासी राहुल बंसल के साथ घरवालों की मर्जी से पूरी रीतिरिवाज के साथ शादी हुआ था। सोनल अग्रवाल के पिता ने राहुल और उनके परिवारवालों को शादी में 20 लाख रूपए का दहेज दिया था। इसके बाद ही दोनों की शादी हुई। शादी के कुछ दिन बाद राहुल और सोनम हनीमून पर गए थे। इसके लिए सोनल के पिता ने 2 लाख रूपए दिए। इतना होने के बावजूद राहुल और उसके घरवाले आए दिन शादी में दहेज कम लाई हो कहकर प्रताडि़त करते थे। राहुल भी उसे मायके जाओ और पैसा लाओ कहकर गाली गलौज करता रहता था। इस बीच राहुल के माता पिता भी दहेज के लिए दबाव बनाते रहे। फोन पर मायके में बात करने पर तलाक देने की धमकी देते थे। ससुरालवाले सोनल के पिता को फोन कर 10 लाख रूपयों की मांग करते थे। इस बात को लेकर सितम्बर 2024 को सोनल का उसके ससुरालवालों ने पैसों की मांग कर घर से निकाल दिया। सोनल के पिता ने 50 लाख रूपए कर्ज लेकर बेटी की शादी कराई थी। शादी के बाद ससुरालवाले कम दहेज लाने का ताना देकर शारीरिक मानसिक प्रताडि़त करते थे, उसे घर से भी निकाल दिया। सोनल ने अपने मायके आकर पति राहुल बंसल, ससुर सुरेश बंसल और ननद कु. सपना बंसल के खिलाफ महिला थाना में दहेज प्रताडऩा की शिकायत दर्ज कराई।