रायपुर

मोबाइल नंबर- ईमेल बदलवाकर 15.62 लाख उड़ाए
18-Jun-2025 9:07 PM
 मोबाइल नंबर- ईमेल बदलवाकर 15.62 लाख उड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 जून। ओटीपी पूछकर बैंक एकाउंट से आनलाइन ठगी की बात पुरानी हो चुकी है। और अब ठग आपके नाम से  बैंक में आवेदन देकर नेट बैंकिंग का मोबाइल नंबर और ईमेल बदलवाकर लाखों पार कर रहे। ऐसा ही एक मामला पचपेड़ीनाका स्थित एक्सिस बैंक का सामने आया है। टिकरापारा पुलिस जांच कर रही है। अज्ञात ठग ने एक कारोबारी का माबोइल नंबर और ई मेल बदलवाकर नेट बैंकिंग के जरिए 15.62 लाख रूपए निकाल लिए। पीडि़त कारोबारी का नाम श्याम यादव बताया गया है।

 सूत्रों के मुताबिक एक्सिस बैंक में कार्यरत मैनेजर पीयूष खरे को एक गुमनाम व्यक्ति ने आवेदन देते हुए अपने खाते का मोबाइल नंबर और ई मेल बदलने का आग्रह किया। मैनेजर खरे ने  खातेदार श्याम से क्वेरी किए बिना नंबर बदल दिया ।इसके बाद कारोबारी के खाते से 15.62 लाख रूपये  विथड्रा कर लिए गए।  यानि कारोबारी को पता ही नही था और ठगों ने उनके नाम से बैंक में आवेदन कर दिया।

 पुलिस अफसरों ने बताया कि कारोबारी यादव ने जब पासबुक में  पिछले सभी लेन देन अपडेट कराया तो उन्हें पता चला कि 15 लाख निकाले जा चुके हैं। बैंक ने जांच की तो फर्जीवाड़े का पता चला। उसके बाद पुलिस में शिकायत की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन एक्सिस बैेंक प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की।


अन्य पोस्ट