रायपुर

स्वास्थ्य मंत्री से मिले निषाद समाज के प्रतिनिधि
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 जून। कुंवर सिंह निषाद के नेतृत्व में निषाद समाज के पदाधिकरियों ने मृतका साक्षी निषाद के प्रकरण पर स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की।
कुंवर सिंह निषाद के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ निषाद समाज के पदाधिकारियों ने 17 जून को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मृतका साक्षी निषाद के उपचार में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर एवं वार्ड बॉय के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही एवं पीडि़त परिजन को 50 लाख रुपए मुआवजा राशि प्रदान करने का अनुरोध किया गया है। जिसमें मंत्री ने त्वरित कार्रवाई और पीडि़त परिजनों को न्याय दिलाने की बात कही।
समाज के पदाधिकारियों ने मांग की है कि इस मामले में दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए जब तक मृतका साक्षी निषाद को उचित न्याय नहीं मिल जाता, तब तक छत्तीसगढ़ निषाद केवट समाज प्रदेश संगठन न्याय दिलाने के लिए अपनी एकजुटता बनाए रखेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश अध्यक्ष व गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, प्रदेश महासचिव मनोहरलाल निषाद, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष पुनारद निषाद, मछुआ महासंघ प्रदेश सचिव झूमक लाल निषाद, रायपुर महानगर सचिव मुकेश निषाद, रायपुर महानगर के लोकेश निषाद आदि उपस्थित रहे।