रायपुर

दूसरा गेट खोलने की अनुमति के लिए साव से मिलने पहुंचे पंडरी के व्यापारी
17-Jun-2025 6:29 PM
 दूसरा गेट खोलने की अनुमति के लिए साव से मिलने पहुंचे पंडरी के व्यापारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 जून। दो प्रवेश द्वार को लेकर महापौर श्रीमती मीनल चौबे की मनाही के बाद पंडरी कपड़ा मार्केट के दुकानदारों ने नगरीय विकास मंत्री अरुण साव की ओर रूख किया है।

व्यापारियों ने उन्हें बताया कि बहुत से दुकानों का  पिछली  सरकार के द्वारा नियमितीकरण कर  दिया गया  है एवं शटर खोलने का उनके पास आदेश भी है इसके बावजूद भी नगर निगम उन दुकानों को सील कर दिया पंडरी कपड़ा मार्केट व्यापारी 50 वर्ष से ज्यादा इन दुकानों पर व्यापार  कर रहे है ।

पिछली  सरकार में उनकी दुकानों पर सील किया गया था बाद में नियमतिकरण  करवा फिर उनकी दुकानों को खोला गया था।

चेंबर अध्यक्ष सतीश थौरानीने कहा कि पंडरी कपड़ा मार्केट की दुकान का नियमितीकरण हो चुका है और पंडरी कपड़ा मार्केट की बहुत सारी दुकानों को जो नई बनी है उन को भी परमिशन दी गई है ।

पंडरी कपड़ा मार्केट के अध्यक्ष सरल मोदी ,  रायपुर होलसेल एंड डीलर्स  के कार्यकारी  अध्यक्ष जसप्रीत सिंह सलूजा ने कहा कि  पंडरी कपड़ा मार्केट में पार्किंग की समस्या है और जो  वह केवल सिटी मॉल के लोग अंदर गाड़ी  न खड़ी करके  रोड पर खड़ी करने के कारण प्रॉब्लम होती है।

मंत्री अरुण साव ने सब की बातें सुनने के बाद सबको आश्वासन दिया कि जल्द निगम कमिश्नर  से बात कर  इस समस्या का समाधान करेंगे।

चेंबर के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी ने बताया कि डूमरतराई होलसेल मार्केट को पूर्ण रूप से फ्री होल्ड कर दिया गया है। किंतु  निगम थोक बाजार  महादेव व्यापार संघ को फ्री होल्ड अभी तक  नहीं किया गया है। इसके  लिए आज होलसेल मार्केट महादेव व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष तनेश आहूजा के नेतृत्व में आवेदन दिया गया ।

इस मौके पर संरक्षक  पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी,निकेश बरडिया  राधा कृष्ण सुंदरानी   लोकेश चंद्रकांत जैन  हरीश तोलवानी विजय बटेजा  पंडरी कपड़ा मार्केट तरुण बजाज रवि स्वामी रितेश वेद जीतू मलगनी राहुल गोलछा पारस पारीक  व्यापारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट