रायपुर

पेंशनरों का कल सभी जिलों में प्रदर्शन, सीएम के नाम ज्ञापन भी
17-Jun-2025 6:27 PM
 पेंशनरों का कल सभी जिलों में प्रदर्शन, सीएम के नाम ज्ञापन भी

रायपुर, 17 जून। छत्तीसगढ़ राज्य के तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ एवं छत्तीसगढ़ पेंशनर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में कल सभी जिला मुख्यालय में 1:30 बजे भोजन अवकाश में कर्मचारी एवं पेंशनरों के महंगाई भत्ता एवं महंगाई भत्ता के एरियर्स के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र प्रेषित किया जाएगा। पेंशनर्स एसोसिएशन के संरक्षक विजय कुमार झा ने बताया है कि कल बुधवार को दोपहर प्रदेश अध्यक्ष जी आर चंद्र प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ एवं प्रदेश अध्यक्ष पेंशनर्स एसोसिएशन पी आर यादव के निर्देश पर सभी जिला मुख्यालय में कलेक्टर कार्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा। रायपुर राजधानी में संघ के अध्यक्ष रामचंद्र तांडी पेंशनर्स एसोसिएशन के महामंत्री उमेश मुदलियार, अध्यक्ष पंकज नायक पीतांबर पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष नरेश वाढेंर सीएल दुबे, विश्वनाथ धुव, उषा सोनी, आदि के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय रायपुर में प्रदर्शन कर मांग पत्र सौपा जावेगा तथा मुख्यमंत्री से मांग की जावेगी की आज के मंत्रिमंडल में कर्मचारियों एवं पेंशनरों के संबंध में लंबित आर्थिक समस्याओं का निराकरण कर केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता प्रदान किया जावे।


अन्य पोस्ट