रायपुर
अजय बताएं 10-12 वर्ष पहले किसकी सरकार थी -बैज
घुसपैठियों पर तना तनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जून। तीन दिन पहले टिकरापारा पुलिस ने 10 वर्षों से अवैध रूप से यहां रह रहे बांग्लादेशी दंपत्ति को गिरफ्तार किया था। साथ ही 10 और ऐसे लोगों को हिरासत में लेकर जांच चल रही है। इस मामले में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने एक दूसरे की सरकारों पर हमला किया है। पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने आज कहा कि कांग्रेस शासन काल में देश की जनसांख्यिकी बिगड़ी है। घुसपैठिए कांग्रेस का वोट बैंक है ये देश को बेच सकते हैं। कांग्रेस को बताना चाहिए कि घुसपैठियों के दस्तावेज किसके शासन में बने। किन अधिकारियों ने बनाए, प्रशासन को बताना चाहिए।
इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि अजय चंद्राकर को बताना चाहिए कि ये घुसपैठिए किसकी सरकार में आए। 10-12 वर्ष पहले केंद्र राज्य में किसकी सरकार थी। अपनी नाकामी छिपाने अजय कूछ भी कह रहे।
चंद्राकर ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल आरोप लगाने की एक मात्र दुकान चला रहे हैं। अजय ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को कांग्रेस अध्यक्ष नहीं भूपेश बघेल का प्रवक्ता बताया।
चंद्राकर ने राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष के कामकाज को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयानों पर कहा कि संविधान की किसी धारा में नहीं लिखा है कि राज्यपाल को दौरा और बैठक नहीं करना चाहिए। शासन भूपेश बघेल से पूछकर तो नहीं चलेगा। बघेल को आपत्ति थी, तो पांच वर्ष में राज्यपाल के अधिकारों को कोडिफाइ कर देना था। इसलिए कह रहा हूं कि ये सब बातें अनावश्यक बिना सिर, पैर के कर रहे हैं। बघेल के लिए संवैधानिक आदमी गांधी परिवार ही है। उनको छोड़ वे सब पर टिप्पणी कर सकते हैं। पांच वर्ष सीएम रहने के बाद भी बघेल को यह नहीं मालूम की संवैधानिक पदों पर क्या बात करनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि, भाजपा की आगामी बैठक में सभी विधायक अपने-अपने रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेंगे, जो संकल्प से सिद्धि अभियान सहित सौंपे गए दायित्वों के आधार पर तैयार किए गए हैं।
डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि विपक्ष में होने के नाते वे यह प्रश्न कर रहे हैं लेकिन वे अपने 5साल में की गई कार्रवाई के आंकड़े दे दें। धर्मांतरण और बांग्लादेशी घुसपैठियों पर क्या कार्रवाई की, रिपोर्ट पेश करें। हम तो लगातार कार्रवाई कर ही रहे हैं।


