रायपुर

भाठागांव, पचपेढ़ी नाका, केनाल रोड के विरोध में सांसद निवास पहुंचे सैकड़ों
17-Jun-2025 6:18 PM
भाठागांव, पचपेढ़ी नाका, केनाल रोड के विरोध में सांसद निवास पहुंचे सैकड़ों

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 जून। राजधानी के भाठागांव से पचपेढ़ी नाका चौक तक पांच किमी लंबी प्रस्तावित केनाल रोड का विरोध शुरू हो गया है। इस क्षेत्र के सैकड़ों निवासी मंगलवार को सांसद बृजमोहन अग्रवाल के घर जा पहुंचे, और निर्माण रोकने की मांग करते रहे। बताया जा रहा है कि ये सभी 20 से 30 वर्षों से कच्चे-पक्के मकान बनाकर वहां रह रहे थे। यह सडक़ पुराने मास्टर प्लान के मुताबिक नहर के ऊपर बनाई जा रही है। 60 फीट चौड़ी यह नहर इन मकानों के वैध-अवैध निर्माण के चलते अब 4 से 5 फीट नाली के रूप में रह गई है। नगरीय प्रशासन विभाग और नगर निगम ने इस पर सडक़ बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसकी लागत लगभग 40 करोड़ रूपए है। इस समय भाठागांव से पचपेढ़ी नाका के बीच 10 फीट चौड़ी सडक़ है। इसके दोनों ओर 300 कच्चे और 100 से अधिक पक्के मकान हैं। इन सभी को अतिक्रमण अभियान के तहत हटाना होगा। इसके विरोध में ही इलाके के रहवासी सांसद से मिलने पहुंचे। चर्चा के दौरान सांसद अग्रवाल ने पूरी योजना की जानकारी लेकर उचित कार्रवाई का आवश्वासन दिया। इन ग्रामीणों ने बताया कि इस सडक़ को दो दशक से बनाने के प्रयास चल रहे हैं। लेकिन आवासीय निर्माण की वजह से शुरू नहीं हो पाया।

 


अन्य पोस्ट