रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जून। राजधानी में बीते 48 घंटों में मामूली बातों को लेकर झगड़ा विवाद हो गया। कल शाम चाट-गुपचुप ठेला वाले, उधार लेनदेन और रास्ता रोककर मोहल्ले के लडक़ों ने मारपीट कर दी। इस दौरान हाथ मुक्का और डण्डे भी चले।
खमतराई पुलिस के मुताबिक धनराज ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गोगांव में किराये के मकान में रहता है। बसंत बिहार गेट नंबर 1 के पास मे चाट-गुपचुप का ढेला लगाता है। 15 की शाम को भी उसने ठेला लगाया था। जहां पर मोहल्ले के लडक़े अभिषेक और पाल्टू शाम ठेला में गुपचुप खाने आए थे। जो खाकर बिना पैसा दे वहां से चले गए। और रात दुकान बंद करने के बाद वापस आकर फिर गुपचुप की मांग करने लगे। जिसे दुकान बंद होना कहने पर अभिषेक और पाल्दू ने जबरन गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर दी।
तेलीबांधा इलाके में मनोहर पंजवानी और शंकर वरदानी के बीच उधार लेनदेन की बात को लेकर झगड़ा हो गया। इयी बात को लेकर शाम दोनों के बीच मारपीट हो गई। मनोहर पंजवानी ने रिपोर्ट में बताया कि तेलीबांधा में किराना की दुकान चलाता है। शंकर लाल वरनदानी को मनोहर ने दो साल पहले 25,000/- रूपये उधारी लिया था। जिसका पैसा लौटाने के लिए शंकर को बार बार कहने पर भी वापस नहीं कर रहा था।
16 को मनोहर पंजवानी परिचित कल्लूमल मुलचंदानी के पगडी रस्म कार्यक्रम में सिंधी पंचायत गया था। जहां शंकर लाल वरनदानी भी आया था। वहां शकर को पैसा वापस करने के लिए बोलने पर मुकर गया। और गाली गलौज कर धमकी दे दी।