रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 जून। दुकान के सामने खड़ी ई रिक्शा को हटाने के विवाद में तोडफ़ोड़ कर चाकूबाजी करने वाले एक नाबालिग समेत पांच युवकों को आमानाका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दो सगे भाई भी हैं। यह घटना 10 दिन पहले हुई थी।
पुलिस के अनुसार मोहम्मद परवेज अशरफी 33 एच?आईजी 27 मारुति विहार कॉलोनी महोबा बाज़ार की महोबा बाजार ओवर ब्रिज के पास सफी गैरेज के नाम से दुकान है । 5 जून की शाम 7:30 बजे करीब एक लाल रंग के ई रिक्शा में सवार चार युवक आकर गैरेज के सामने ईरिक्शा खड़ा कर दिया। परवेज ने हटाने बोला तो वे लोग गालियां देने लगे। इस पर परवेज के छोटे भाई मोहम्मद फाजिल ने मना किया तो उन युवकों ने जान से मारने की धमकी दे हाथा पाई करने लगे ।उनमें से एक झगड़ा रोका और अपनी गलती मान कर चले गए। उसके बाद परवेज डिलवरी देने चला गया। इसी बीच गैरेज में काम करने वाला प्रेम महानंद उपस्थित था। करीब 8:00 बजे के वो लडक़े अन्य साथियों के साथ पुन: आए और हथियार लेकर गैरेज में घुस गए। और प्रेम महानंद से परवेज के बारे में पूछने लगे। कुछ देर बाद सभी चाकू एवं हाथ मुक्का से मारपीट गैरेज में तोड़ फोड़ कर भाग गए। इसमें प्रेम महानंद को पैरों एवं हाथ में कई जगह चोटें आई हैं। इस पर परवेज की रिपोर्ट पर धारा* -296,351(2),333,115,118(1),324,191(3) बीएनएस 25,27आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर पुलिस पड़ताल शुरू की। इस दौरान
घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज में नजर आए ई रिक्शा के नंबर के जरिए युवकों को पहचान कर सभी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा ।
सूने मकान से 1.60 लाख के जेवर, नगदी पार
आरंग इलाके में सूने मकान में चोरी हुई। अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडक़र आलमारी में रखे नगदी, जेवर कुल 1.60 लाख रूपए का सामान चोरी ले गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गजेंद्र साहू दीनदयाल कालोनी आरंग में अपने परिवार के साथ रहता है। 14 की शाम को घर में ताला लगाकर उसका पूरा परिवार किसी काम से ग्राम घिदवा गया हुआ था। इस बीच 14-15 की रात में किसी अज्ञात चोर ने उसके घर में सेंधमारी कर दी। सूने मकान का ताला तोडक़र वहां से नगदी और जेवर कुल 1.60 लाख की चोरी कर ले गया। 15 की सुबह उसके पड़ोसी ने घर में ताला टूटने कर जानकारी दी। गजेंद्र ने सूचना पर घर आकर देखा तो मकान के मेन गेट में लगा ताला नहीं था। अंदर कमरे का सामान बिखरा पड़ा और आलमारी भी खुली थी। उसमें रखे जेवर नगदी कपड़े नही थे। आसपास पूछताछ रकने पर भी कोई जानकारी नहीं हुई। उसे कोई चोर चुरा ले गया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 331-4, 305ए का अपराध दर्ज किया है।


