रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 जून। अंशकालिक स्कूल सफाई कर्मचारी पिछले 10 जून को नया रायपुर तूता में जंगी प्रदर्शन कर अपनी मांगों के संबंध में मांग पत्र सौंपा था। युक्तियुक्तकरण से स्कूल सफाई कर्मचारी भी परेशान हैं। स्कूल बंद होने या एक स्कूल से दूसरे स्कूल स्थानांतरित करने से परेशानी हो रही है। आम आदमी पार्टी कर्मचारी विंग के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया है कि वर्ष 2017 में युक्तियुक्तकरण के समय लगभग 3200 स्कूल सफाई कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त हो गई थी। पुन: मोदी की गारंटी में नियमितीकरण का वादा करने वाली साय सरकार युक्तियुक्तकरण के नाम पर सेवाएं समाप्त कर रही है। 2800-3000 प्रति माह में सेवा करने वाले अल्प वेतन भोगी छत्तीसगढ़ के आरक्षित वर्ग के कर्मचारी अत्यंत परेशान हैं। 15 जून से प्रदेश अध्यक्ष संतोष खांडेकर, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में सभी जिलों में स्कूल सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन पर चले गए हैं। इससे प्रदेश सरकार का प्रवेश उत्सव एवं स्कूल व्यवस्था चरमरा गया है। श्री झा ने मुख्यमंत्री (शिक्षा )विष्णु देव साय से मांग की है कि इन कर्मचारियों से चर्चा के माध्यम से समस्या का निदान कर उनके साथ न्याय किया जावे। श्री झा ने बताया है कि यदि 30 जून तक चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों के अनुसार मानदेय में 50 प्रतिशत वृद्धि व कलेक्टर दर पर नियमितिकरण की मांग पूर्ण न होने पर जशपुर के बगिया में मुख्यमंत्री निवास का 1 जुलाई को घेराव किए जाने की चेतावनी दी है।