रायपुर

सप्रे स्कूल को जल्द मिलेगा खेल मैदान
16-Jun-2025 6:55 PM
सप्रे स्कूल को जल्द मिलेगा खेल मैदान

रायपुर, 16 जून। नए शिक्षा सत्र के पहले दिन आज माधवराव सप्रे शाला में भी शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। पहले दिन आने वाले बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत करने के साथ मुंह मीठा कराया गया। मुख्य अतिथि शाला विकास समिति के अध्यक्ष हरख मालू ने सभी बच्चों व शाला परिवार का स्वागत किया।

श्री मालू ने छात्र-छात्राओं के लिए खेल मैदान की कमी की मांग को तत्काल स्वीकृत करते हुए सर्वसुविधायुक्त खेल मैदान उपलब्ध कराने की घोषणा की। कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए जोन क्रमांक 4 के अध्यक्ष एवं पार्षद मुरली शर्मा ने सभी को बधाई दी ।

प्राचार्य डॉक्टर अनुपमा श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे छात्र-छात्राओं ने  अपनी श्रेष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।  इस अवसर पर 90 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्रीमती नीलम सोनी ने किया इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्य महादेव नायक, प्रमिल नियोगी सहित शिक्षक शिक्षिकाएं व पालकगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट