रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 जून। मकान, जमीन बंटवारे को लेकर कल दोपहर शाम दो परिवारों के बीच झगड़ा, पुरानी रंजिश का बदला लेने की नीयत से किसी धारदार चीज से हमला हुआ। पुलिस ने मामले में 296, 351-2, 115-2 और 126-2, 3(5) का अपराध दर्ज किया है।
सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक नुपूर वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह स्मृति रवि नगर शुक्ला कालोनी में रहती है। शाम करीबन 16.15 बजे उसके बड़े पापा जागेश्वर वर्मा एवं कृष्णा वर्मा , गोपाल वर्मा सरिता वर्मा पूजा वर्मा अपने बच्चों के साथ घर पर आए थे। मेन गेट में ताला लगा होने पर गोपाल वर्मा बाउंडरीवाल फांद कर घर में घुस गया। और गोपाल वर्मा एवं कृष्णा वर्मा पुराने घर में रहने की बात को लेकर नुपूर के पिता से गाली गलौज करने लगा। गोपाल वर्मा एवं कृष्णा वर्मा कमरे में आकर घर का सामान फेंकने लगे। जिसे मना करने पर नुपूर के साथ गाली गलौज कर धक्का मुक्की और लात से मारपीट कर दी। बीच बचाव करने आए प्रांजल वर्मा एवं प्रतीक वर्मा के साथ भी गाली गलौज कर डंडा से हमला कर दिया।
उधर खरोरा इलाके के ग्राम मांठ में जमीन बंटवारे को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद हो गया। मोहित वर्मा ने अपने भाई और पिता को जान से मारने की धमकी देकर हाथ, मुक्का और डण्डे से हमला कर चोट पहुंचाई। जगनुराम वर्मा ने इसकी शिकायत कल शाम खरोरा थाना में दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह गांव मे फल दुकान लगाता है। ओमप्रकाश वर्मा, और मोहित वर्मा उसके बेटे हैं। जिनकी शादी के बाद दोनों अलग रहते है। मोहित पीछले दिन से जमीन बटवारा की बात को लेकर वाद विवाद करता रहा। इसी बात को लेकर कल मोहित घर पर आकर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर जान से खतम करने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट कर दिया।