रायपुर

अब एक साथ बीएड और डीएड नहीं, इंटर्नशिप का समय भी बढ़ा
15-Jun-2025 7:44 PM
अब एक साथ बीएड और डीएड नहीं, इंटर्नशिप का समय भी बढ़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 जून। राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद  ने बीएड और डीईएलईडी पाठ्यक्रमों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जो 2025 शैक्षिक सत्र से लागू होने जाएंगे। इसका मुख्य लक्ष्य योग्य, अनुभवी और कौशलपूर्ण शिक्षक तैयार करना है, ताकि देश की शैक्षिक व्यवस्था अधिक मजबूत होकर नए शिक्षकों का निर्माण कर सके।

एनसीटीई ने साफ किया है कि कोई भी छात्र एक साथ  बीएड और डीईएलईडी पाठ्यक्रम नहीं कर सकेगा। पहले छात्र एक साथ दो कार्यक्रम किया करते थे, जिसका नकारात्मक प्रभाव उनके प्रशिक्षण पर देखा गया था। नए आदेश के तहत छात्र एक बार में केवल एक ही कोर्स पर केंद्रित होकर कौशल अर्जित कर सकेंगे, ताकि उनकी शैक्षिक नींव अधिक मजबूत रहे।

अब शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा इंटर्नशिप होगा, जिसका अवधि एनसीटीई ने बढ़ाकर कम से कम 6 महीने किया है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्र शिक्षकों का वास्तविक शैक्षिक अनुभवे दिलाना है, ताकि वे केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक ही नहीं अनुभवी शिक्षक की भूमिका भी अच्छे से निभा सकें।

एनसीटीई ने साफ किया है कि डीईएलईडी वही कार्यक्रम होगा जिसका संचालन केवल एनसीटीई की मान्यता वाली संस्थाओं ने किया होगा। पहले देखा गया था कि कई संस्थान अनधिकृत कार्यक्रम चला रहे थे, जिसका नकारात्मक प्रभाव छात्रें पर पड़ा था। नए आदेश ने ऐसी स्थितियों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया है।


अन्य पोस्ट