रायपुर

गोदाम से 43 क्विंटल सरिया चुराने वाले दो चोर गिरफ्तार
15-Jun-2025 7:44 PM
गोदाम से 43 क्विंटल सरिया चुराने वाले दो चोर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 जून। बीते डेढ़ माह में दो अलग-अलग स्थानों से 43 क्विंटल सरिया (लोहे की छड़ें) चुराने वाले दो चोर गिरफ्तार किए गए हैं। इन लोगों ने पहले 25अप्रैल को कमल विहार सेक्टर 10 स्थित लोहा सीमेंट की दुकान  सांई स्टील  से कुल 25 बंडल सरिया वजनी 22.80 क्विंटल कीमत 85000 रू. एवं  12-13 जून की रात कशश ग्राम दत्तरेंगा वैष्णवी ट्रेडर्स के बाहर से कुल 18 बंडल सरिया / छड़ कीमत 80000 रूपए को चोरी किए थे।थाना मुजगहन पुलिस   धारा 331(4), 305, 3(5)  331 (2) के  तहत  मामले दर्ज कर जांच कर रही थी। इसमें पुलिस  सीसीटीवी फुटेज और पूर्व में इसी तरह की चोरी के आरोपियो पर संदेह था।  सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए संदेही  भूपेन्द्र साहू पिता शत्रुहन साहू निवासी ग्राम जुलुम को पकड़ से कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी किये सरिया को टाटा एसीई वाहन में लोड कर अपने ब्यारा में रखना तथा विनोद यादव  निवासीएम.जी. आटो के पीछे अभनपुर के साथ मिलकर चोरी करना बताया है। इस पर  चोरी का पूरा सरिया,  टाटा एसीई कुल कीमत 5,65,000 रूपए जप्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट