रायपुर

आटो रिक्शा में जेबकतरे और उठाईगीर सक्रिय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 जून। तेलीबांधा से जयस्तंभ चौक तक चलने वाले आटो रिक्शा में जेबकतरे और उठाईगीर सक्रिय हैं। अबकी बार दो महिलाओं ने यह वारदात कर दी।
गोल बाजार पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार नवा दुर्गा चौक वार्ड 16 बलौदा बाजार निवासी आरीफ खान (55) की विमल होटल के पास मण्डी रोड़ बलौदाबाजार में प्लास्टिक तथा स्टील के बर्तन की दुकान है। शुक्रवार को वह अपने दुकान के लिए सामान लेने 60,000 रूपये लेकर रायपुर आया था। पूरी रकम 500-500 रूपये के नोट की थी। बस से रायपुर तेलीबांधा आने के बाद पैदल मदीना मस्जिद तेलीबांधा आकर जुमे की नमाज पढ़ा। उसके बाद सामान खरीदने के लिए जय स्तंभ चौक आने के लिए ई-रिक्शा में बैठा। उस रिक्शे में दो महिलायें भी बैठीं थीं। उनके साथ पीछे सीट पर बैठा। इनमें से एक महिला मेरे बाजू मे बैठने वाली महिला मराठी बोल रही थी। जयस्तंभ चौक पहुंचने तक आसिफ ने अपना बैग जांघ उपर रखा था।
जय स्तंभ चौक पहुंच पर उतर कर ई रिक्शा वाले को भाड़ा पैसा दिया उसी समय दोनो महिलाएं भी नीचे उतर कर चलीं गईं। आसिफ, वहां से पैदल गोलबाजार सुरभि प्लास्टिक पहुंचा। और अपने बैग को चेक किया बैग मे रखे 60,000 रूपये नहीं थे। आसिफ ने आशंका जताई है कि ई रिक्शा में बैठी महिला ने चोरी कर लिया। आसिफ ने कल गोल बाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस तेलीबांधा से जयस्तंभ चौक तक हाइवे में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के जरिए संदिग्ध महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है। यहां बता दें कि पिछले पखवाड़े भी आटो ड्राइवर ने टायर खरीदने आए किसान का पर्स साफ किया था।