रायपुर
मशीनरी गोदाम से हाइड्रोलिक जैक, पाइप, डिस्क पार्ट चुराने वाले पकड़ाए
15-Jun-2025 7:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 जून। मशीनरी गोदाम से हाइड्रोलिक जैक, पाइप, डिस्क पार्ट चुराने वाले दो युवक पकड़ लिए गए हैं। साम्राज्य रेसीडेंसी खमतराई निवासी अभिषेक तिवारी का राजा काम्पलेक्स रिंग रोड नम्बर 02 गोंदवारा स्थित मशीनरी पार्ट के गोदाम है । जहां 5-6 जून की दरम्यानी रात हाइड्रोलिक जैक, डिस्क व पाईप कीमत 7000 रू. की चोरी हो गई।
अभिषेक की रिपोर्ट पर धारा-331 (4), 305 दर्ज कर गोदाम के आसपास सीसीटीव्ही फुटेज की पड़ताल मे संदेही तारन दास चतुर्वेदी 25 सागर तुरकाने 19 वर्ष साकिन सोनिया नगर सेक्टर 01 नगर पारा खमतराई को पकड़ कड़ाई से पूछताछ में चोरी स्वीकारी। उनकी निशानदेही पर हाइड्रोलिक जैक,पाइप, डिस्क का पार्ट , चोरी में इस्तेमाल एक्टीवा सीजी 04 पीएस 4692 जप्त कर दोनों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे