रायपुर

डीजीलाकर पहले से वजूद में, ढिंढोरा पीटने जैसा कुछ नहीं - पेंशनर्स
15-Jun-2025 7:35 PM
डीजीलाकर पहले से वजूद में, ढिंढोरा पीटने जैसा कुछ नहीं - पेंशनर्स

संभाग और जिलों में कार्यालय खोलकर ट्रेजऱी में व्याप्त कमीशन खोरी से बचाए तो बात बने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 जून। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ  के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने डीजीलाकर को दिखावा और पेंशनरों को राहत के सरकारी दावे को प्रचार मात्र बताया है। उन्होंने कहा कि वर्षों पूर्व से  वजूद में आए डीजीलाकर ऐप को अधिकारी मुख्यमंत्री से प्रचार कराकर कर्मचारियों और पेंशनरों के साथ राहत का दिखावा कर रहे।

ऐप मोबाइल में  जिन बातों का उल्लेख कर रहे हैं जैसे ईपीपीओ ( पेंशन भुगतान आदेश) तथा अन्य डिजिटल आदेश डीजी लाकर ऐप में पहले से आन लाइन उपलब्ध है कुछ एक नई चीजें हो सकती हैं। यह योजना  अच्छी भी है परंतु ढिंढोरा पीटने जैसा इसमें कुछ नहीं है।

नामदेव ने कहा कि  महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश की मांग अनुरूप संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन से पृथक इंद्रावती भवन नया रायपुर में ही पेंशन संचालनालय स्थापित कर दिया गया है,परंतु अकेले पेंशन संचालनालय स्थापित करने से आम पेंशनरों की परेशानी दूर नहीं होने वाला है। पेंशनरों की मूल समस्या संयुक्त संचालक कोष लेखा पेंशन और जिला कोषालय से है जहां के कमीशनखोरी से हर पेंशनर परेशान है और यह बात सबको और सभी उच्चाधिकारियों को भी पता है परंतु इसे ठीक करने में किसी को कोई रुचि नहीं है क्योंकि सबकी भागीदारी बंधी है ।इसलिए अब पेंशन संचालनालय के बाद संभाग और जिला में पेंशन कार्यालय खोलकर राज्य में पेंशनरों सही मायने में राहत प्रदान करना चाहिए। सरकार को डिजी लाकर के दिखावे के स्थान पर धरातल में ईमानदारी दिखानी चाहिए, जो कोष लेखा पेंशन में कही नहीं है।

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने दावा किया है सरकार में कोई भी किसी भी स्तर से जांच कर सकते हैं चांवल के एक दाने की तरह किसी भी पेंशनर को पूछ सकते हैं कि उन्होंने कोष लेखा पेंशन के नाम पर कमीशन खोरी का कितना भुगतान किया है। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश ने अधिकारियों से आग्रह किया है कि यदि वे पेंशनरों को सचमुच में राहत पहुंचना चाहते है तो दिखावा को छोडक़र तुरंत हर स्तर पर पेंशन कार्यालय खोलकर कोष लेखा पेंशन और विभागीय कार्यालय के बीच जो एक रैकेट बना हुआ है इसे तोडऩे में सक्षमता से काम करने की मांग की है।


अन्य पोस्ट