रायपुर

आयुष संचालक के पद पर पदोन्नति प्रस्ताव पर ननकीराम ने जताई आपत्ति, सीएस को लिखा
15-Jun-2025 7:34 PM
आयुष संचालक के पद पर पदोन्नति प्रस्ताव पर ननकीराम ने जताई आपत्ति, सीएस को लिखा

जिनके खिलाफ एसटी आयोग में प्रकरण दर्ज है उन्हें पदोन्नति देने की कोशिश हो रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 जून। पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने आयुष के संयुक्त संचालक सुनील कुमार  दास की पदोन्नति प्रस्ताव पर आपत्ति जताई है। उन्होंने इस सिलसिले में मुख्य सचिव अमिताभ जैन को चिट्ठी लिखी है।

चिट्ठी में पूर्व गृह मंत्री ने बताया कि उनके (कंवर) के मंत्री रहते कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर वन ग्राम में रहने वाले आदिवासी और अन्य व्यक्तियों के द्वारा संग्रहित आयुर्वेदिक औषधि व अन्य जड़ीबूटी जिसे प्रसंस्कृत कर संजीवनी के माध्यम से बेचा जाए। ऐसा उन समितियों को लाभ प्राप्त हो इस नियत से कैबिनेट में प्रस्ताव लाया गया था।

कंवर ने बताया कि मुख्य सचिव ने इसके बाद आदेश जारी किए थे, और कहा था कि वन समितियों के माध्यम से प्रसंस्कृति की जाने वाली आयुर्वेदिक औषधियों व अन्य पदार्थों का क्रय किए बिना निविदा उनके दर सूची के आधार पर क्रय किया जाना जरूरी है। जो भी अधिकारी-कर्मचारी उनसे खरीदी न कर अन्य जगहों से खरीदी करेंगे, वे व्यक्तिगत रूप से दोषी होंगे। ऐसे अफसरों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

पूर्व गृह मंत्री ने बताया कि कैबिनेट के प्रस्ताव की अवहेलना करते हुए आदिवासी समितियों को होने वाले लाभ से वंचित करने के कारण मेरे द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में शिकायत की गई थी। इस पर संयुक्त संचालक सुनील कुमार दास और अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। पूर्व मंत्री ने बताया कि 1 जनवरी 2025 को मुख्य सचिव को आयोग ने उक्त प्रकरण को लेकर जवाब मांगा था।

पूर्व गृह मंत्री ने आगे कहा कि अनुसूचित जनजाति आयोग ने प्रकरण लंबित होने के मामले को छिपाते हुए गलत जानकारी अपने अधिकारियों को प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग नई दिल्ली में सुनील कुमार दास और अन्य अफसरों के खिलाफ मामला लंबित होने पर संचालक पद पर पदोन्नति नहीं हो सकती। परंतु यह जानकारी छिपाई गई है। उन्होंने जानकारी छिपाने वाले अफसर अवर सचिव के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देशित करने का आग्रह किया है।


अन्य पोस्ट