रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 जून। पुलिस का फर्जी इंटेलिजेंस अफसर बता कर ठगी करने वाला यूपी निवासी बाल्मीक तिवारी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। सिलयारी धरसीवां निवासी मोहर दास बंजारे ने इससे ठगे जाने पर थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया था। बीते 29 मई को मोहर के मोबाईल फोन में किसी अज्ञात व्यक्ति काल कर स्वयं को पुलिस का खुफिया अधिकारी बताया । पुलिस कार्यवाही में सहयोग करने कहने के साथ ही कहा कि हमें एक आरोपी को पकडने किसी सिविलियन के नम्बर से उस आरोपी के खाते में पैसा भेजना है। इस पर मोहर सहयोग की भावना से उसके बताये मोबाईल नंबर में दो बार में वह कुल 39,000/- रूपये ट्रांसफर किया।
अज्ञात व्यक्ति ने मोहर से कहा कि वह सिलयारी पहुंचकर पैसा दे देगा, किंतु ना ही कोई व्यक्ति सिलयारी आया और ना ही पैसा वापस भेजा। इस रिपोर्ट पर धारा 318, 319 का अपराध दर्ज कर धरसीवां पुलिस ने पड़ताल शुरू की। इस दौरान आरोपी को दिल्ली में लोकेट कर टीम को दिल्ली भेजा। जहां बेस्ट पटेल नगर बलजीन नगर नई दिल्ली से बालमीक तिवारी को पकड़ कर पूछताछ में उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ठगी करना स्वीकार किया।वह मूलत: उतरवा थाना बसौदा जिला बोदा (उ.प्र.) का रहने वाला है। बालमीक तिवारी को गिरफ्तार कर उसका 1 मोबाईल फोन जप्त किया गया। जांच में बाल्मीक के बैंक खाते में विगत 06 माह में हुए 14 लाख के लेन-देन के संबंध में पूछताछ की जा रही है।