रायपुर

सूने मकान और फैक्ट्री में चोरियां
15-Jun-2025 7:31 PM
सूने मकान और फैक्ट्री में चोरियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 जून। सेज बहार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित मकान 679 से चोर भीतर आलमारी में रखे 51 हजार के जेवर और 9000 रूपए ले भागे। यह घटना 4-10 जून के बीच  हुई। चोर खिडक़ी तोडक़र घुसे थे। प्रीतम द्विवेदी ने कल रात रिपोर्ट दर्ज कराई। उधर ग्राम छतौद नेवरा स्थित इंडस टावर प्रालि से मंगलवार को अज्ञात चोर दो दर्जन बैटरी कीमत 60 हजार चोरी कर गए। कंपनी के कर्मचारी हैदर अंसारी ने नेवरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

 


अन्य पोस्ट