रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 जून। थाना पंडरी पुलिस ने दलदल सिवनी स्थित विज्ञान केन्द्र के सामने थाना पंडरी के हिस्ट्रीशीटर जमन अली गांजा के साथ पकड़ा गया। वह इसे बेचने की फिराक में था। लंबे अरसे से फरारी काट रहे जमन को पकडऩे पुलिस ने बड़ी संख्या में महिला पुरुष जवानों के साथ पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया था। पुलिस को ईरानी डेरे में बड़े विरोध का सामना करने की आशंका थी। हालांकि हल्के विरोध के बीच पकड़ लिया गया।उससे 11 किलो 324 ग्राम गांजा कीमत 2 लाख 80 हजार रूपये जप्त कर धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध दर्ज किया जमन अली पंडरी का पुराना हिस्ट्रीशीटर है इसके विरूद्ध रायपुर के अलग - अलग थानों में हत्या का प्रयास, नारकोटिक एक्ट, मारपीट सहित अन्य मामलों के लगभग एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है । उसके विरूद्ध कई मामलों में न्यायालय द्वारा स्थायी/गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए है।
गिरफ्तार आरोपी- जमन अली पिता शराफत अली उम्र 30 साल निवासी ब्लॉक नंबर 14 मकान नंबर 10 बी.एस.यू.पी. कालोनी दलदल सिवनी ईरानी डेरा थाना पंडरी रायपुर।