रायपुर

मीडिया कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
15-Jun-2025 7:12 PM
मीडिया कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 जून। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति, संभागायुक्त महादेव कावरे ने विभागाध्यक्षों की मासिक समीक्षा बैठक की। इसमें आगामी शैक्षणिक सत्र की तैयारियों की समीक्षा की गई।

श्री कावरे ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना और मीडिया पाठ्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया के अधिकाधिक उपयोग पर बल दिया। साथ ही कुलपति ने विश्वविद्यालय में चल रहे सेमेस्टर परीक्षाओं का निरीक्षण भी किया। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीजी डिप्लोमा स्तर के मीडिया पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ktujm.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक पाठ्यक्रम में 40 सीटें निर्धारित हैं। प्रवेश प्रक्रिया में शासन के नियमानुसार आरक्षण एवं पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की सुविधा उपलब्ध होगी। प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट 30 जून को जारी की जाएगी एवं अंतिम तिथि 5 जुलाई निर्धारित की गई है। रिक्त सीटों हेतु दूसरी सूची 12 जुलाई  को जारी की जाएगी।


अन्य पोस्ट