रायपुर

फार्मेसी रजिस्ट्रेशन, नवीनीकरण शुल्क वृद्धि वापस होगी, 2 को अंतिम निर्णय
14-Jun-2025 8:11 PM
फार्मेसी रजिस्ट्रेशन, नवीनीकरण शुल्क वृद्धि वापस होगी, 2 को अंतिम निर्णय

रायपुर, 14 जून। छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल ने रजिस्ट्रेशन एवं नवीनीकरण शुल्क वृद्धि पर  पुनर्विचार का फैसला किया है। इसे लेकर हो रहे प्रदेशव्यापी विरोध को देखते हुए काउंसिल की कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया है। इस पर अंतिम निर्णय के लिए 2 जुलाई को आमसभा की बैठक बुलाई गई है। आज की बैठक में अध्यक्ष अरुण मिश्रा समेत छह सदस्य बुलाए गए थे। पिछले सप्ताह वृद्धि के बाद काउंसिल के सदस्यों के अलावा जिला दवा विक्रेता संघों ने भी विरोध तेज कर दिया था।

सभी ने हड़ताल की चेतावनी भी दी थी।

इनका कहना था कि 16 करोड़ का फंड होने के बाद भी शुल्क वृद्धि समझ से परे है। इसके साथ ही अध्यक्ष व रजिस्ट्रार पर अपनी सुविधाओं के लिए वृद्धि करने के भी आरोप लगाए जा रहे थे। अध्यक्ष एवं रजिस्ट्रार ने आज कार्यकारिणी की आपात बैठक बुलाई है। सदस्य इसे मनमानी बता रहे हैं। समझा जा रहा है कि बैठक में वृद्धि वापसी पर निर्णय लिया जा सकता है। इस वृद्धि का न केवल सदस्य बल्कि जिला दवा विक्रेता संघों के द्वारा भी विरोध किया जा रहा है। कब तक आधा दर्जन जिलों से विरोध और वापस न होने पर हड़ताल करने की चेतावनी जारी की जा चुकी है। इस बढ़ोतरी के निर्णय बहुमत का दुरुपयोग करते हुए आमसभा में लिया गया था तो क्या अध्यक्ष एवं रजिस्ट्रार पूर्व की भांति इस बार भी आम सभा के निर्णय नियम विरुद्ध जाकर  कार्यकारिणी की बैठक में बदल देंगे।

नियमित अध्यक्ष एवं रजिस्ट्रार को आपातकालीन विशेष सम्मेलन बुलाकर जो शुल्क बढ़ाए गए हैं उसे पर चर्चा करके निर्णय को वापस लेना चाहिए लेकिन अध्यक्ष एवं रजिस्टर एवं कार्यकारिणी सदस्य इससे पहले भी कई बार आम सभा के निर्णय को कार्य करने में बदल देते हैं जो कि सर्वथा नियम के विरुद्ध है।इससे पहले भी अध्यक्ष एवं रजिस्ट्रार ने माननीय उच्च न्यायालय के फैसले के विरुद्ध विशेष सम्मेलन बुलाया था और अपने मनमानी निर्णय लिए हैंअध्यक्ष, रजिस्ट्रार एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा काउंसिल के बाकी सदस्यों का इसी तरीके से अपमान किया जाता है जब निर्णय केवल 6 ही लोगों को लेना है तो काउंसिल में बाकी लोगों की क्या जरूरत है।


अन्य पोस्ट