रायपुर

राज्य कर्मचारियों के सीआर अब 15 जुलाई से 31 अक्टूबर तक
14-Jun-2025 8:09 PM
राज्य कर्मचारियों के सीआर अब 15 जुलाई से 31 अक्टूबर तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जून। राज्य के साप्रवि ने वार्षिक कार्य निष्पादन मूल्यांकन प्रतिवेदन तैयार करने का शेड्यूल (संशोधन )जारी कर दिया है। यह आईएएस आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों को छोड़ कर राज्य संवर्ग के अधिकारी कर्मचारियों के लिए होगा। साप्रवि के आदेश अनुसार अधिकारी-कर्मचारी   स्व मूल्यांकन 15 जुलाई से शुरू कर सकेंगे। प्रतिवेदक अधिकारी 15 अगस्त तक, समीक्षक अधिकारी 15 सितंबर, और स्वीकृतकर्ता अधिकारी अंतिम मूल्यांकन 30 अक्टूबर तक हो सकेगा। यह केवल वर्ष 24-25 के लिए ही संशोधित किया गया है।


अन्य पोस्ट