रायपुर

पूर्वाह्न तक कडक़ धूप के बाद दोपहर राजधानी में बदली छाई
14-Jun-2025 8:03 PM
पूर्वाह्न तक कडक़ धूप के बाद दोपहर राजधानी में बदली छाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जून। पूर्वाह्न तक कडक़ धूप के बाद दोपहर राजधानी में बदली छा गई। इससे लोगों को कुछ राहत रही। वहीं अगले दो दिनों में प्रदेश में मानसून को आगे बढऩे के लिए अनुकूल परिस्थितियों बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार

एक द्रोणिका मराठवाड़ा से तटीय आंध्र प्रदेश तक तेलंगाना होते हुए 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।एक पश्चिमी विक्षोभ 70 डिग्री पूर्व और 26 डिग्री उत्तर में स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण बांग्लादेश और उससे लगे उत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक द्रोणिका दक्षिण बांग्लादेश और उससे लगे उत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण से दक्षिण उड़ीसा तक 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है । एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी, तटीय आंध्र प्रदेश से दूर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। प्रदेश में कल  15 जून को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे  एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा अंधड़ चलने की संभावना है। दक्षिण छत्तीसगढ में अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है। उत्तर छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

इससे पहले शनिवार रात बिलासपुर और सारंगढ़ में 30 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म बीती। वहीं रायगढ़, कोरबा 29, 29 डिग्री पर रहे। शनिवार सुबह तक प्रदेश के दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, धमतरी समेत 9 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।


अन्य पोस्ट