रायपुर

राशन दुकान और सरकारी अस्पताल में मारपीट
14-Jun-2025 7:58 PM
 राशन दुकान और सरकारी अस्पताल में मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जून। पुलिस ने शुक्रवार को उचित मूल्य की दुकान में राशन वितरण और अस्पताल में इलाज को लेकर वार्ड ब्वाय के साथ हाथापाई समेत अन्य कारणों से मारपीट की आधा दर्जन घटनाएं  दर्ज की ।

राजधानी से लगे ग्राम लखना  निवासी प्रभू राम सोनी शुक्रवार दोपहर राशन लेने भूमिया स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान गया था। जहां संचालक गिरधारी लाल साहू 40 ने राशन न होने की बात कही। इसी बात पर प्रभू राम ने गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दे हाथापाई की। गिरधारी ने  नेवरा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

इधर गोबरा नवापारा के दो युवक, करण और कुणाल गोस्वामी शुक्रवार रात 10.30 बजे नशे की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचे। उन लोगों ने वार्ड ब्वाय कुलदीपक चंद्राकर 31 के साथ इलाज करने न करने के विवाद में मारपीट की। इस पर कुलदीपक ने आधी रात थाने पहुंच शासकीय कार्य में बाधा और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया।

अभनपुर के उरला मैदान में कल शाम सन्नी ध्रुव, कैलाश ने ब्लाक कालोनी निवासी दीपक यादव 28 के साथ हाथापाई की। दोनों ने दीपक को मदन नाम के युवक के साथ घूमने से मना कर गाली-गलौच कर राड से भी हमला किया। धरसीवां के  मुरेठी गांव में इशारेबाजी को लेकर दो परिवार में हाथापाई हुई। कल शाम किशन साहू व पत्नी ने यशोदा पाल 35 के साथ यह कहते हुए कि तुम मुझे क्या इशारा कर रही हो, मारपीट की। यशोदा ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

धरसीवां के ही नगर गांव में बुधवार रात विवाह समारोह के दौरान हु?ई मारपीट तोडफ़ोड़ आगजनी की रिपोर्ट में अपने खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर ललित निषाद व अन्य ने गजानंद निषाद 55 के साथ मारपीट की। इस पर गजानंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सभी मामले धारा 221,132,296,351-2,115-2,3-5 के तहत दर्ज कर लिए हैं।

शराब पीने के लिए पैसे न देने पर अज्ञात व्यक्ति ने। शुक्रवार  दोपहर अमलीडीह शराब दुकान में महावीर नगर निवासी ललित साहू के साथ गाली-गलौच हाथ मुक्के से मारपीट की।

 इसी तरह से  नयापारा गोल बाजार निवासी जयकिशोर सोनी और सदर बाजार दूर्ग निवासी विष्णु सोनी के बीच पुराने विवाद पर

मारवाड़ी श्मशान घाट में मारपीट हुई। दोनों ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।


अन्य पोस्ट