रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जून। सूने मकान का ताला तोडक़र लाखों के जेवर चुराने वाले नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे नगदी और जेवर जब्त कर लिए गए हैं जिनकी कीमत 12लाख बताई गई है।
अम्बेडकर चौक गुढिय़ारी निवासी श्रीमती मीना रंगारी ने थाना गुढियारी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह बुधवार 11 जून को दोपहर में अपने घर में ताला लगाकर सपरिवार शादी समारोह में अग्रसेन भवन टाटीबंध गयी थी। वहां से रात लगभग 03:15 बजे अपने घर वापस आकर देखी तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और कमरे के अंदर सामान बिखरा,दोनों आलमारी का ताला एवं लॉकर टूटे हुए थे ।लॉकर में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम नहीं था। इस रिपोर्ट पर गु?ियारी पुलिस धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की। पुलिस को मीना के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के जरिए एक नाबालिग ल?के को चिन्हित कर पक?ा गया। पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर सोने, चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 12,00 लाख रूपये जप्त किया गया।